¡Sorpréndeme!

Sputnik V वैक्‍सीन भी मुफ्त में लगाएगी सरकार, पोलियो ड्रॉप की तरह गांव-गांव पहुंचेगी | Vaccination Drive India

2021-07-06 252 Dailymotion

निजी अस्पतालों के बाद रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V (Sputnik V) अब जल्द ही सरकारी केंद्रों पर भी लगाई जाएगी..... इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने दी है... उन्होंने बताया कि केंद्रों पर यह वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध होगी... फिलहाल, देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) में तैयार हुई कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में लगाई जा रही है....

#SputnikV #CoronaVaccine #VaccinationDrive